१. अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने के बाद , पुनः ब्लॉगर प्रोफाइल पर आने के लिए आपके पास केवल ३० दिन होंगे, ३० दिन की अवधी समाप्त होने के बाद आपका ब्लॉगर प्रोफाइल डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा...
२. अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने पर ब्लॉगर प्रोफाइल डाटा गूगल + प्रोफाइल में समायोजित नहीं होगा . यानि ब्लॉगर प्रोफाइल में दी गयी निजी जानकारी जिसे आप अपने प्रोफाइल में दिखाना चाहते है तो इसे आप को स्वयं ही ब्लॉगर से गूगल + पर ले जाना होगा.
अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे
ध्यान दे :- नियम व शर्ते ठीक तरह से पढ़कर "Switch Now" बटन पर क्लिक करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें