शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

कैसे बनाये ब्लॉगर ब्लॉग .....

पिछले सप्ताह किन्ही श्याम जी का ईमेल प्राप्त हुआ॥ श्याम जी का कहना था की ॥ उन्होने hindi4tech ब्लॉग को देखा और वो भी ब्लॉगर प्लेटफोर्म पर एक ब्लॉग बनाना चाहते है ... मगर इसमें परेशानी के चलते उन्होने मुझसे संपर्क किया ॥ :० )

अपने बारे में तो श्याम जी ने कुछ ख़ास बताया नहीं...और न ही में उनसे उनके बारे में कुछ पूछ सका सिर्फ इतने बताया की वो जोनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है ... व्यस्तता के चलते पिछले सप्ताह मिले उनके ईमेल का जवाब उन्हे आज दे पा रहा हूँ... श्याम जी अगर hindi4tech की इस पोस्ट को पड़ रहे है तो बताना चाहूँगा की आपके ईमेल के प्रति उतर ईमेल आपको आपके ईमेल पते पर भेज दिया गया है कृपया अपना ईमेल चेक करे ... और जवाबी ईमेल भेजने में हुई देरी के लिए खेद व्यक्त करता हूँ ॥

नीचे ब्लॉगर ब्लॉग बनाने हेतु बेहत आसन tutorial विडियो माध्यम से बताया गया है ॥ आशा करता हूँ इसके द्वारा आप ब्लॉगर प्लेटफोर्म पर अपना ब्लॉगर ब्लॉग तैयार कर पायेंगे :० )

ध्यान दे की ब्लॉगर ब्लॉग पर ब्लॉग बनाने के लिए प्रथम प्रक्रिया ईमेल खता बनाने से शुरू होती है ... अतः मेरी राय में सबसे पहले आप गूगल के gmail.com साईट पर जा कर अपने लिए ईमेल खता पंजीकृत करे ॥ अगर आप के पास yahoo , या Rediffmail का ईमेल खता पहले ही से है व आप इसी के द्वारा अपना ब्लॉग बनाना चाहते है । तो नीचे विडियो में बताये अनुसार blogger.com पर जाये व विडियो tutorial में बताये अनुसार प्रक्रिया अपनाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें