गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

Twitter Flying Bird Widget For Blogger

flying twitter bird for bloggerब्लॉग पर twitter flying bird लगाये । hindi4tech के अन्य विजेट की तरह ही इस विजेट की खासियत यह की इसमें twitter bird को कुछ awatar image के साथ रखा गया है। जिसमे आप अपनी सुविधा अनुसार awatar का उपयोग कर विजेट को अपने ब्लॉग पर रख सकते है। इस विजेट को अपने ब्लॉग पर ले जाने से पहले इसका लाइव डेमो देखे :-
Live Demo





विजेट को ब्लॉग पर कैसे ले जाए

  • कोड में twitter username की जगह अपने twitter user name डाले
  • Tweet this Text को बदले
  • अपने ब्लॉग हेतु एक twitter bird awatar चुने
  • अब "Generate"बटन पर क्लिक करे
  • अंत में Add to Blogger बटन पर क्लिक करे



Random Flying Bird Widget


ये तो हुई twitter bird की बात । नीचे एक और tutorial दिया गया है । इस tutorial में बताये गए flying विजेट की खासियत यह की यह विजेट flying bird में twitter और facebook दोनों ही bird दिखाता है । इसका लाइव डेमो नीचे देखे ।

ध्यान दे :- डेमो में twitter bird पहले दिखाई देगा जब पेज को रिफ्रेश किया जायेगा तो facebook bird दिखाई देगा।


Live Demo


विजेट को ब्लॉग पर कैसे ले जाए

  • कोड में twitter , Facebook Link की जगह अपने twitter, Facebook Url डाले
  • यहाँ जाये Blogger--->Design--->Page Element
  • यहाँ Add a Gadget पर क्लिक करे
  • यहाँ html/javascript आप्शन चुने
  • नीचे बताया गया पूरा कोड यहाँ डाल दे व विजेट सेव करे :))

<!-- START Twitter's birds & Facebook's birds -->

<script type="text/javascript">
bird_version=3;
your_facebook="http://www.facebook.com/USERNAME";
facebook_color=0; //default color 0-6;
your_twitter="http://twitter.com/USERNAME";
twitter_color=5; //default color 0-6;
view_bird='999999999'; //input 'no'>>not active & Restart View ; 'yes'>>always active ; number ('1')('2')...('99999') >> number display
bird_speed=17;
</script>
<script type="text/javascript" src="https://googledrive.com/host/0B9BypLLMMzvOUVI0Vk5oWFRmUDA"></script>
<!-- END Twitter's birds & Facebook's birds -->


ध्यान दे :- ऊपर बताई गयी स्क्रिप्ट में twitter_color=5;  facebook_color=0; कोड में "5" , "0" की जगह आप अपने अनुसार twitter  bird  का कोड रख  सकते है नीचे image  में Twitter , Facebook bird  colour  हेतु कोड बताये गए है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें