आप सभी जानते हैं, फेसबुक वर्तमान में शीर्ष सोशल नेटवर्किंग साइट है। भारत में लोग अपने मित्रों और अद्यतन पोस्टिंग के साथ बातें कर फेसबुक पर बहुत ज्यादा समय खर्च करते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि भारत में लोगों को अधिक से अधिक 6 घंटे फेसबुक पर एक दिन में खर्च करते हैं।
क्या आपने कभी फेसबुक की तरह अपनी खुद की साइट बनाने के बारे में सोचा है? आप में से अधिकांश का जवाब होगा की प्रोग्रामिंग पता नहीं है या कुछ और कारन के साथ "नहीं" . या फिर निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है,
क्या होगा यदि मैं ये कहु की आप भी फेसबुक की तरह ही अपनी खुद की सोशल नेटवर्किंग साइट बना सकते है और वो भी बिना किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा के और बिना एक भी पैसा खर्च करके ? तो शायद आप एक दफा विश्वास ही नहीं करेंगे !!! हाँ, यह संभव है। आप आसानी से काफी आसानी से फेसबुक की तरह अपने खुद के सोशल नेटवर्किंग साइट बना सकते हैं। आज के इस लेख मे मेरे द्वारा हाल में शुरू की सोशल नेटवर्क साइट Ashabook को आप सभी के सामने रखने के साथ ही में बताऊंगा की कैसे आप भी अपनी खुद की सोशल नेटवर्किंग साइट शुरू करे।
अपनी इस साइट के बारे में बताना चाहूंगा की इसका इंटरफेस और अन्य फीचर फेसबुक के तरह ही कार्य करते है जैसे लाइक , कमेंट , शेयर आदि सभी फीचर फेसबुक की तरह ही है । फेसबुक की तरह, यहाँ भी आप रीयलटाइम गतिविधि सूचनाएं, न्यूज़फ़ीड, त्वरित चैट की तरह बेहतरीन सुविधाओं को उपलब्ध कराने, फोटो, वीडियो साझा करने, ब्लॉग, फोरम, विकी, समूहों, घटनाओं, दोस्तों, टिप्पणी, टैग, गोपनीयता और प्रोफ़ाइल के किसी भी प्रकार अनुकूलन, सहयोग, फ़ाइल साझा, आदि सभी फीचर का उपयोग कर सकते है । अगर आप भी फेसबुक की तरह अपनी खुद की साइट बनाना चाहते हैं, तो निवेदन करूँगा सबसे पहले नीचे साइट लिंक पर जाकर अपना अकाउंट बनाये और साइट के बारे में अपने अनुभव हमारे साथ साझा करे साथ ही इंतजार करे अगले लेख का जिसमे में आपको अपनी स्वयं की सोशल नेटवर्क साइट बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया लेख के माध्यम से बताऊंगा ।
Ashabook पर registration के लिए यहाँ क्लिक करे