मंगलवार, 25 नवंबर 2014

हिंदी ब्लॉग्स के लिए आज से एक नया ब्लॉग संकलक !

      जी हाँ , सही सुना , वैसे तो हिंदी ब्लॉग्स के लिए ब्लॉग जगत में सेकड़ो की संख्या में ब्लॉग संकलक मौजूद है , और इसी कड़ी में आज आपके सामने एक नया ब्लॉग संकलक।  पिछले ४ वर्षो के भीतर हिंदी ब्लॉग जगत में कई ब्लॉग संकलक अनवरत एक के बाद आते गए इनमे कुछ सफल हुए और कुछ अन्य कारणों से कुछ ही समय में अलविदा कह गए , अपनीवाणी, चिट्ठाजगत ऐसे ही कुछ ब्लॉग संकलकों का जिवंत उदाहरण है , खेर जो भी है फ़िलहाल तो आप सभी को इस नए ब्लॉग संकलक से रूबरू कराना था , 

           आशा करता हूँ , इस प्रयास को आप सराहेंगे , इस नए ब्लॉग संकलक के बारे में बताना चाहूंगा की अन्य ब्लॉग डायरेक्टरी की तरह यहाँ भी आपको ब्लॉग पंजीकरण के कुछ आसान प्रक्रिया से गुजरना होगा , और कुछ ही मिनटों में आपका ब्लॉग , ब्लॉग संकलक पर सक्रिय होगा।  

               हमारे इस नए ब्लॉग संकलक के बारे में अपने विचार , परेशानी , राय  को  अवश्य शेयर करे :-)





शनिवार, 1 नवंबर 2014

हिंदी व इंग्लिश में टाइपिंग सीखिये बड़ी आसानी साथ.....





 

अगर आप चाहते है हिंदी व इंग्लिश की टाइपिंग सीखना या हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग के एक्सपर्ट बनना तो अब आपको जाना है www.indiatyping.com पर!

 

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 


इस वेबसाइट में हिंदी टाइपिंग बड़ी सरलता के साथ सिखाई जाती है जिसमे टाइपिंग टेस्ट, टाइपिंग गेम आदि भी मौजूद है जिससे आप अपनी टाइपिंग की स्पीड बढ़ा सकते है! और बन सकते है हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग के एक्सपर्ट!....